मंदी के दौर में तेजी से भागता शेयर - 02 दिन दिया 12 % का return

 


शेयर बाजारों में मंदी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1158.08 अंक फिसल कर  बंद हुआ। पिछले कही  दिनों  से शेयर बाजार में जारी मंदी  की वजह से निवेशकों को कही  लाख करोड़ रुपये का नुकसान  हुआ है। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1158.08  अंक यानी 2.14  प्रतिशत गिरकर  52930  अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 359.10 अंक यानी 2.22  प्रतिशत की गिरावट  के साथ 15808  अंक पर पहुंच गया।




 

पिछले 02 दिनों में दिया 12 % का परतवा-

                                                    मंदी के दौरान गुजरात गॅस लिमिटेड स्टॉक  मे तेजी दिखाई दे रही है । आज बाजार मे गुजरात गॅस शेयर  569.40 rs  32.00 (5.95) पर बंद     हुआ  सुबह बाजार खुलते ही । 527.90 पर खुला और दिन भर तेजी दिखाई दी  पिछले 02 दिन में शेयर 507 rs से 569 पर पहुंचा है यानी शेयर में लगभग  12 % की बढ़त पाई गई है । 28/04/2012 शेयर में लगातार गिरावट पाई गई थी । 




इस कंपनी ने निवेशकों को किया था  मालामाल, एक साल में पैसा डबल

एक साल पहले गुजरात गैस के शेयर का दाम 304 रुपये था, गुरुवार 8 अक्टूबर को यह 635.10 रुपये पर बंद हुआ. यानी पिछले 12 महीने में इस कंपनी के शेयरों ने पिछले साल में इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक का धन डबल हो गया है.


क्यू भाग रहा है शेयर

     गुजरात गॅस लिमिटेड का शेयर मे तेजी आने की मेन वजह q 4  के नतीजे है कंपनी का revenue  35% बड़ा है और प्रॉफ़िट 29% से बढ़ा है । India's largest City Gas Distribution (CGD) Company है ।

  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

plz. do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

LIC POLICY HOLDER को मिला रहा एलआईसी आईपीओ मै बड़ा डिस्काउंट अगर आप पॉलिसी धारक है तो आप भी पा सकते है एलआईसी आईपीओ मै छूट ।

किणे गावच्या फौजी ग्रुप कडून अपघातग्रस्त गुडुळकर कुटुंबाला मदतीचा हात