संदेश

new ipo लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदी के दौर में तेजी से भागता शेयर - 02 दिन दिया 12 % का return

चित्र
  शेयर बाजारों में मंदी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1158.08 अंक फिसल कर  बंद हुआ। पिछले कही  दिनों  से शेयर बाजार में जारी मंदी  की वजह से निवेशकों को कही  लाख करोड़ रुपये का नुकसान  हुआ है। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1158.08  अंक यानी 2.14  प्रतिशत गिरकर  52930  अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 359.10 अंक यानी 2.22  प्रतिशत की गिरावट  के साथ 15808  अंक पर पहुंच गया।   पिछले 02 दिनों में दिया 12 % का परतवा-                                                       मंदी के दौरान गुजरात गॅस लिमिटेड स्टॉक   मे तेजी दिखाई दे रही है । आज बाजार मे गुजरात गॅस शेयर   569.40 rs  32.00 (5.95) पर बंद       हुआ    सुबह बाजार खुलते ही । 527.90 पर खुला और दिन भर तेजी दिखाई दी   पिछले 02 दिन में शेयर 507 rs से 569 पर पहुंचा है यानी शेयर में लगभग  12 % की बढ़त पाई गई है । 28/04/2012 शेयर में लगातार गिरावट पाई गई थी ।  इस कंपनी ने निवेशकों को किया था  मालामाल , एक साल में पैसा डबल एक साल पहले गुजरात गैस के शेयर का दाम 304 रुपये था ,

Prudent Corporate Advisory IPO: एक और नया मौका

चित्र
  आज आपके लिए एक नया मौका खुल रहा है। रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली गुजरात की कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (Prudent Corporate Advisory Services Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। और एलआईसी के ipo के तुरंत ही दुसरा ipo स्टॉक मार्केट में आज से खुल चुका है । अगर आप एलआईसी आईपीओ में subscription नही ले पाए है तो आप इस आईपीओ में ले सकते हो ।   जानिए कितने में मिलेगा इसका शेयर और कितना चल रहा है इसका जीएमपी रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली गुजरात की कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड ( Prudent Corporate Advisory Services Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह पब्लिक इश्यू 12 मई तक खुला रहेगा। इसके जरिए कंपनी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल ( OFS) है।  कितने में मिलेगा शेयर इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 595-630 रुपये तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल ( OFS) है। यानी इश्यू के तहत इसके प्रमोटर