Prudent Corporate Advisory IPO: एक और नया मौका

 आज आपके लिए एक नया मौका खुल रहा है। रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली गुजरात की कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (Prudent Corporate Advisory Services Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। और एलआईसी के ipo के तुरंत ही दुसरा ipo स्टॉक मार्केट में आज से खुल चुका है । अगर आप एलआईसी आईपीओ में subscription नही ले पाए है तो आप इस आईपीओ में ले सकते हो ।   जानिए कितने में मिलेगा इसका शेयर और कितना चल रहा है इसका जीएमपी



रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली गुजरात की कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (Prudent Corporate Advisory Services Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह पब्लिक इश्यू 12 मई तक खुला रहेगा। इसके जरिए कंपनी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। 



कितने में मिलेगा शेयर

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 595-630 रुपये तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। यानी इश्यू के तहत इसके प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने शेयरों की बिक्री कर रहे हैं। इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। आईपीओ के जरिए 85,49,340 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। वैगनर लिमिटेड 82,82,340 शेयर बेच रही है जबकि कंपनी के सीईओ शिरीष पटेल 2,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। साफ है कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि कंपनी को नहीं मिलेगी बल्कि इसके प्रमोटरों और निवेशकों को मिलेगी।


कितने का होगा लॉट

 

इस आईपीओ के एक लॉट में 23 शेयर होंगे। इसका मतलब है कि इसमें इनवेस्टर्स को कम से कम 14,490 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल इनवेस्टर ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं। इश्यू में 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।



क्या कहते हैं जानकार

 

जानकारों के मुताबिक प्रूडेंट का रिटेल बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है लेकिन इसका वैल्यूएशन सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले कुछ महंगा है। यह शॉर्ट टर्म में निवेशकों के मुनाफे को सीमित कर सकता है। कंपनी की गिनती देश के टॉप म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स में होती है। कंपनी साथ ही इंश्योरेंस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीम, कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट, बॉन्ड, स्टॉक ब्रोकिंग सॉल्यूशंस, शेयरों पर दिए जाने वाले लोन और एनपीएस जैसे बिजनस में भी एक्टिव है।


ग्रे मार्केट प्रीमियम

ग्रे मार्केट में इसका शेयर सोमवार को 30 रुपये प्रीमियम (GMP) पर ट्रेंड कर रहा था। यानी ग्रे मार्केट 660 रुपये पर इसकी लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है। कंपनी FundzBazar, PrudentConnect, Policyworld, WiseBasket, Prubazar और CreditBasket के जरिए वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देती हैं। अभी इनवेस्टर Wagner की इसमें 39.91% हिस्सेदारी है जबकि शिरीष पटेल की 3.15% हिस्सेदारी है। ICICI Securities, Axis Capital और Equirus Capital इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनजर हैं।



एंकर निवेशकों से जुटाए 159.43 करोड़

 

कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 159.43 करोड़ रुपये जुटाए हैं। स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 24 एंकर निवेशकों को 630 रुपये के भाव पर 25,30,651 इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है। कंपनी के मार्की इनवेस्टर्स में Societe Generale, Kuber India Fund, DSP Mutual Fund (MF), HDFC MF, Axis MF, L&T MF, UTI MF, Canara Robeco MF, Motilal Oswal MF, Aditya Birla Sun Life MF, Kotak MF और HSBC MF शामिल हैं।


 अगर आप आईपीओ लेना चाहते हो ओर आप के पास demat अकाउंट नही है तो आप नीचे दिये गए लिंक से zerodha में अकाउंट खुला सकते हो 

open demat  account here



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

LIC POLICY HOLDER को मिला रहा एलआईसी आईपीओ मै बड़ा डिस्काउंट अगर आप पॉलिसी धारक है तो आप भी पा सकते है एलआईसी आईपीओ मै छूट ।

मंदी के दौर में तेजी से भागता शेयर - 02 दिन दिया 12 % का return

किणे गावच्या फौजी ग्रुप कडून अपघातग्रस्त गुडुळकर कुटुंबाला मदतीचा हात